Yamunanagar News : मारपीट कर घायल करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज़ नगली 32 के ग्रामीणों ने किया रंजीतपुर चौकी में रोष प्रकट

0
73
आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज़ 32 के ग्रामीणों ने किया रोष प्रकट
आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज़ 32 के ग्रामीणों ने किया रोष प्रकट

(Yamunanagar News) छछरौली। नगली 32 की पंचायती भूमि में हुए विवाद को लेकर हुई मारपीट में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को रणजीतपुर चौंकी में रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने चौंकी इंचार्ज पर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बजाय उनका बचाव करने का आरोप लगाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएचओ बिलासपुर ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। उसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने मारपीट : 32 सरपंच प्रतिनिधि 

नगली 32 सरपंच प्रतिनिधि व जिला परिषद सदस्य अहमद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में एक पंचायती जमीन है। जिसमें पेड़ लगे हुए थे। गांव में बारात घर बनाने के लिए जिला परिषद की तरफ से ग्रांट आई थी। पंचायती जमीन से पेड़ काटकर जमीन में बारात घर बनाने की कार्रवाई चल रही थी। इसी दौरान गांव के ही कुछ शरारती लोग मौके पर पहुंचे और कार्य करने वाले लोगों के साथ दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें तीन-चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी।

सरपंच प्रतिनिधि व जिला परिषद सदस्य अहमद अली ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायलों के मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने लगभग दो दर्जन लोगों को आईपीसी की धारा 326 अन्य धाराओं के तहत 4 मार्च को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर लिया था। उसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही थी। जिसको लेकर नगली 32 के सैकड़ो ग्रामीण रणजीतपुर चौंकी मे पहुंच उन्होंने रोष प्रकट किया। ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे रोष प्रकट को देखकर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बिलासपुर थाना प्रभारी जगदीश ने ग्रामीणों को आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

थाना प्रभारी बिलासपुर जगदीश ने बताया कि गांव में बारात घर बनाने का कार्य चल रहा था। जिसमें दो पक्षों का विवाद हो गया था। जिसमें तीन-चार लोग घायल हैं। दो दर्जन से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ 326 अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच चल रही है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगी।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 पर 7000 की छूट, देखें एक्सचेंज ऑफर