कावड़ शिविर के सामने शराब का ठेका खुलने से गुस्साए कावड़ियों ने लगाया जाम

0
321
Yamunanagar News/Angry Kavadis jammed due to opening of liquor contract in front of Kavad camp
Yamunanagar News/Angry Kavadis jammed due to opening of liquor contract in front of Kavad camp
आज समाज डिजिटल, Yamunanagar News :
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर : जगाधरी बस स्टैंड पर कांवड़ियों की सेवा के लिए लगे शिविर के सामने शराब का ठेका खुलने पर हंगामा हो गया। गुस्साए कावडियों ने जाम लगा दिया। इतना ही नहीं, यहां पर शिविर में पहुंचे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सामने भी यह शिकायत रखी गई। इसके साथ ही कांवड़ियों ने सड़कों के गड्ढ़े भरे जाने व स्ट्रीट लाइटों को जलवाए जाने की मांग की। जिस पर मंत्री ने अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए।

कावड़ियों ने रोड जाम कर दिया

जगाधरी बस स्टैंड के पास कावडियों की सेवा के लिए शिविर लगा हुआ है। इस शिविर के सामने ही शराब का ठेका खुला हुआ है। रात को भी कावडियों ने हंगामा करते हुए ठेका बंद कराया था, लेकिन सुबह के समय फिर से ठेका खुल गया। जिसको लेकर कावड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा। कावड़ियों ने रोड जाम कर दिया। उनका कहना था कि सावन का महीना चल रहा है। शिवभक्त इन दिनों हरिद्वार से कावड़ लेकर अपने गांवों और शहरों के शिवालयों की तरफ रवाना हो रहे हैं। ऐसे में कई जगहों पर शिविरों के आसपास व हाईवे पर ठेके व मांस की दुकानें खुली हुई हैं। इससे आस्था को ठेस पहुंच रही है। पुलिस प्रशासन को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

कावड़िए ने शराब का ठेका बंद कराने की मांग पर अड़ गए

कावड़ियों ने थोड़ी देर ही जाम लगाया। जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कावड़ियों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। हालांकि कावड़िए ने शराब का ठेका बंद कराने की मांग पर अड़ गए। जिस पर पुलिस ने ठेका बंद कराया। शहर जगाधरी थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि शराब ठेकेदार व एक्साइज विभाग के अधिकारियों से बात कर ठेका बंद कराया गया है। मौके पर स्थिति को संभालने के लिए यह कदम उठाया गया है। कोशिश यही है कि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए।

Also : आम गुठली भी कम नहीं जानें कैसे Mango Kernels

Also Read:  यहां स्वयं प्रकट हुआ शिवलिंग, खाली नहीं जाती मुराद 550 Years Old Lord Shiva Temple

Read Also :  गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब: यहां स्नान मात्र से दूर होते हैं सभी कष्ट Gurdwara Panjokhara Sahib 

Also Read: जानिए शुक्रवार व्रत की महिमा, माता वैभव लक्ष्मी व संतोषी माता के व्रत करने से होगी हर मनोकामना पूरी

Connect With Us: Twitter Facebook