(Yamunanagar News) जगाधरी। आगंनवाडी वर्कर एवं हैल्पर युनियन (रजि.1442)सम्बन्धित सीटू आइफा एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले सैंकड़ों की संख्या में वर्कर्स और हैल्पर्स ने पोषण ट्रैकर मे फोटो कैप्चर के विरोध मे, हैल्परो वर्करो की प्रमोशन व अन्य लम्बित माँगो को लेकर अनाज मंडी गेट से जलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुऐ उपायुक्त कार्यालय पर जाकर जोरदार प्रदर्शन किया। सीडीपीओ चंद्रकला देवी को महिला एव बाल विकास मत्री हरियाणा सरकार के नाम अपनी मांगो का ज्ञापन सीटीएम को सौपां।

न्ई पोषण ट्रैकर एप मे वर्करो को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड रहा : कमेटी

इस ज्ञापन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान सुनीता सुघ ने किया व मंच संचालन जिला सचिव सुनीता करहेड़ा ने किया। प्रदर्शनकारियों को मुख्य रूप से सम्बोधित करने आई राज्य सचिव बिजनेश राणा,सीटू नेता विनोद त्यागी व रोशन लाल ने बताया कि न्ई पोषण ट्रैकर एप मे वर्करो को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड रहा है क्योकि ज्यादातर लाभार्थियो के पास छोटे फोन है और अनपढ भी है। सभी मजदुर सुबह ही दिहाडी करने चले जाते है और कुछ लाभार्थी बोलते है हम ओटीपी नही देते क्योकि ओटीपी को लेकर आऐ दिन बैकों में फ्राड होते है यूनियन ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगो को रखते हुए बताया कि पोषण ट्रैकर एप को बन्द किया जाऐ।

वर्करो हैल्परो को पक्का किया जाऐ। न्यूनतम वेतन 26000 रूपये तय किया जाऐ। वर्दी के 2000 रूपये दिऐ जाऐ, आगनवाडी केन्द्रो को क्रैच सैन्टरो मे ना बदला जाए, हैल्पर से वर्कर व वर्कर से सुपरवाईजर की प्रमोशन की जाऐ, खाली पडे पदो पर वर्कर, हैल्पर की भर्ती की जाऐ, टर्मिनेट वर्कर्स और हेल्पर का मानदेय दिया जाए। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास मत्री हरियाणा सरकार से अपील की गई कि आगनवाडी वर्कर एवं हैल्पर युनियन की राज्य कमेटी को बातचीत का समय दिया जाये, ताकी पिछली सरकार मे लम्बित पडी मांगो का समाधान किया जा सके। इस अवसर पर मीनाक्षी शर्मा, सुमन, संतोष, सुनैना, सीमा, शोभा, दीपमाला, नीलम,रेखा,रजनी,प्रेमलता, अंजू, निशा आदि ने सम्बोधित किया।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स