Yamunanagar News : 11 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को एएनसी ने किया गिरफ्तार

0
98
ANC arrested one accused with 11 grams of drugs
पकडा गया आरोपी पुलिस टीम के साथ।
  • आरोपी पर किया मामला दर्ज

(Yamunanagar News) यमुनानगर। जिला यमुनानगर में अवैध नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अवैध नशा तस्करो के खिलाफ निरंतर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इन्ही अभियानों के तहत किसी भी प्रकार के अवैध नशीले पदार्थों की खरीद फरोक्त करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

एंटी नारकोटिक सेल इंचार्ज जसविंदर ने बताया कि उनकी पुलिस टीम जिसका नेतृत्व एएसआई राजेंन्द्र कुमार कर रहे थे, जो अपनी टीम के साथ बराये गस्त पड़ताल बसंत विहार गॉंव रटौली रोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान सेक्टर 18 टाउन पार्क जगाधरी की तरफ से एक मोटर साईकल सवार संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसको सहकर्मियों की मदद से रोक कर काबू किया।

पूछताछ पर जिसने अपनी पहचान यमुनानगर की गोल्डन पुरी बैंक कॉलोनी निवासी राहूल उर्फ काका पुत्र छत्रपाल के रूप मे बतलाई। तलाशी लेने पर आरोपी से 11 ग्राम नशीला पदार्थ हैरोइन (स्मैक) बरामद हुई । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : गांव मोहनपुर में लगा निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर