Yamunanagar News: बक्करवाला में 45 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ अमृत सरोवर

0
160
Yamunanagar News: Amrit Sarovar completed in Bakkarwala at a cost of Rs 45 lakh
बक्करवाला में 45 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ अमृत सरोवर

Yamunanagar News: यमुनानगर। जिला यमुनानगर पंचायती राज के एक्सईएन लव कुमार धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गांवों में मिशन अमृत सरोवर शुरू किया हुआ है। इसी कड़ी के अंतर्गत जिला यमुनानगर की जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव बक्करवाला में लगभग 45 लाख रुपए की लागत से दो एकड़ भूमि पर अमृत सरोवर को विकसित किया गया है।

एक्स ई एन लव कुमार धीमान ने बताया कि गांव बक्करवाला स्थित अमृत सरोवर के चारों तरफ चलने के लिए पक्का रास्ता, रोशनी के लिए लाइटिंग, बैठने के लिए बेंच, छाया के लिए शेड का निर्माण,पानी की पाईप लाईन बिछाना आदि कार्य करवाए गए हैं। पंचायती राज विभाग जिला यमुनानगर के एक्सईएन लव कुमार धीमान ने बताया कि अमृत सरोवर के बनने से आसपास की भूमि का जलस्तर भी बढ़ा है व गांवों में होने वाली मक्खी मच्छर की परेशानियों से भी छुटकारा मिला है, गांव में साफ सफाई व सुंदरता बढ़ी है, ग्रामीण सुबह शाम वहां आकर सैर करते हैं।

एक्स ई एन लव कुमार धीमान ने बताया कि इन अमृत सरोवरों के बनने से ग्रामीणों को आत्याधिक लाभ पहुंच रहा है। इन अमृत सरोवरों में वर्षा का पानी स्टोर होता है जिससे जल सरंक्षण होता है, तालाब के चारों और ट्रैक बनने से ग्रामीण सैर करते हैं,जरुरत पड़ने पर तालाब का पानी सिंचाई के काम आ सकता है, मछली पालन व बत्तख पालन कर पंचायत की आमदनी को बढ़ाया भी जा सकता है।

इसके साथ-साथ अमृत सरोवर बनाने का यह भी उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी शहरी क्षेत्र की तरह विकसित किया जाए ताकि गांवों से शहरों की तरफ हो रहे पलायन को रोका जा सके, इस कड़ी में अमृत सरोवर एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस दौरान एसडीओ विनोद कुमार, जे ई देवेंद्र शर्मा, गांव के सरपंच व गणमान्य लोग साथ रहे।

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News: बुड़िया क्षेत्र में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: हड़ौदी स्कूल में यूथ एंड इको क्लब ने पौधरोपण किया