Yamunanagar News : पेशे को आगे बढ़ाने के लिए नए क्षेत्रों और अवसरों के लिए सदा  रहें तत्पर: नंदा

0
99
Always be open to new areas and opportunities to advance the profession: Nanda
(Yamunanagar News) यमुनानगर। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान की उत्तरी भारत क्षेत्रीय परिषद की यमुनानगर शाखा द्वारा वित्त अधिनियम 2024 और कर लेखा परीक्षा रिपोर्ट विषय पर शहर के औद्योगिक नगर क्षेत्र स्थित पैलेस में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्यातिथि के रुप में सीए संस्थान के उपाध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा ने भाग लिया। वहीं, मुख्य वक्ता के रुप में सीए सचिन सिन्हा व  एनआईआरसी के पूर्व अध्यक्ष सीए गौरव गर्ग ने भाग लिया। जबकि अध्यक्षता सीए यमुनानगर शाखा के अध्यक्ष सीए कमल भाटिया ने की। उन्होंने सेमिनार में पहुंचे सभी अतिथियों का  स्वागत किया।

भारतीय चार्टर्ड आकाउंटेंट संस्थान की उत्तरी भारत क्षेत्रीय परिषद यमुनानगर शाखा द्वारा सेमिनार का  किया आयोजन

मुख्यातिथि एवं सीए संस्थान के उपाध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा ने सीए सदस्यों को संस्थान द्वारा की गई पहलों के बारे में बताया। उन्होंने सदस्यों को पेशे में नए क्षेत्रों और अवसरों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सदस्यों को   सीए पेशे को आगे बढ़ाने के लिए नए क्षेत्रों और अवसरों के लिए सदा  तत्पर रहना चाहिए। सीए चरणजोत सिंह नंदा ने कहा कि यमुनानगर शाखा के सदस्यों के प्रति उनके मन में विशेष प्रेम और स्रेह है और वे सीए सदस्यों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वहीं, मुख्य वक्ता एवं सीए सचिन सिन्हा ने थ्री सीडी कर लेखा परीक्षा रिपोर्ट के महत्वपूर्ण विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने सभी सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों के उत्तर दिए।

वित्त विधेयक 2024 एवं कर लेखा परीक्षा रिपोर्ट पर आयोजित हुआ सेमिनार

दूसरे मुख्य वक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष एनआईआरसी सीए गौरव गर्ग ने हाल ही में पारित वित्त अधिनियम 2024 के महत्वपूर्ण विषय पर अपना सत्र दिया। उन्होंने वित्त अधिनियम 2024 में आयकर से संबंधित सरकार द्वारा किए गए महत्वपूर्ण परिवर्तनों के बारे में सदस्यों को जानकारी दी। मौके पर मुख्यातिथि व मुख्य वक्ताओं को पौधा भेंट कर व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के वाइस चेयरमैन सीए संयम मदान ने कार्यक्रम में पहुंचने पर  सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर यमुनानगर शाखा के चेयरमैन सीए कमल भाटिया, सीए संयम मदान, सीए संजीव भाटिया. सीए अनुज जिंदल,सीए सुमित चड्ढा, सीए अमित गुप्ता, सीए राशि गुप्ता, सीए अजय अग्रवाल, सीए पंकज मलिक, सीए रजत गुप्ता, सीए अजय मौदगिल, सीए उमेश मनचंदा व सीए सुभाष मित्तल आदि मौजूद रहे।