(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीसी पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार एसडीएम रादौर नरेन्द्र कुमार ने त्रिवेणी चौक और गुमथला नाको पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान खनन विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी साथ रहे। इस दौरान उन्होंने स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर, वाहन रजिस्टर की जांच की व डीएल, आरसी, परमिट, ई-रवाना और ओवरलोड की जांच के लिए कई वाहनों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला में किसी भी रूप से अवैध खनन न हो और वैध परमिट के साथ निर्धारित नियमों की पालना करते हुए खनिज परिवहन चलें, इसके लिए खनन विभाग पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।

वैध परमिट और निर्धारित नियमों के तहत ही करें खनिज परिवहन, अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई

एसडीएम रादौर नरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिला में किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन नहीं हो रहा है और वे स्वयं अपनी टीम के साथ वाहनों की जांच निरन्तर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई मालवाहक वाहनों की जांच की गई और खनिज परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच-पड़ताल भी की गई। उन्होंने बताया कि सभी मालवाहक गाडिय़ों की चेकिंग के साथ-साथ उसमें कितना सामान ले जाया जा रहा है और बिल भी जितना सामान गाड़ी में है, उसी के अनुसार बिल बने हैं या नहीं इस बारे जांच की गई। जांच के दौरान कोई भी गाड़ी बिना बिल के नहीं मिली।

उन्होंने कहा कि यमुना में रेत और मिट्टी का अवैध खनन अगर कोई करता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा माइनिंग विभाग के पास अवैध रेत व मिट्टी खनन के संदर्भ में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो विभाग की निरीक्षण टीम और राज्य एनफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास