Yamunanagar News : सफाई के साथ निगम कर्मियों ने शहरवासियों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

0
204
Along with cleaning, corporation workers taught the lesson of cleanliness to the citizens
विशेष अभियान के तहत सफाई करते निगम कर्मी

(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 में ट्विनसिटी को अव्वल स्थान पर लाने के लिए नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान जारी है। दोनों जोन के हर वार्ड में निगम कर्मचारी सफाई कर रहे है, साथ ही शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। दोनों मुख्य सफाई निरीक्षकों के साथ सभी सफाई निरीक्षक फील्ड में हर कॉलोनी, मोहल्ले में अभियान चलाकर सफाई कर रहे है। हर वार्ड में सफाई कर्मचारी गहनता से हर गली व नालियों की सफाई करने में जुटे। हर वार्ड में रोजाना सफाई व डोर टू डोर कचरा वाहनों से कचरा एकत्रित किया जा रहा है। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर सफाई अधिकारी ने धरातल पर हो रहे सफाई कार्याें की गहनता से जांच कर रहे है। दोनों समय सफाई कर्मियों की हाजिरी जांची जा रही है। वहीं, शहरवासियों से सफाई बारे फीडबैक लिया जा रहा है। वीरवार को निगम के दोनों जोन में चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत हर वार्ड की हर कॉलोनी में सफाई की गई और लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।

नालियों व नालों की भी गहनता से सफाई करने के कर्मियों को निर्देश दिए

जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। सीएसआई हरजीत सिंह ने सफाई निरीक्षक अमित कांबोज, प्रदीप दहिया, सचिन कांबोज के साथ एक से 11 वार्डाें की विभिन्न कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था जांची। नालों में जमा गंदगी को साफ कराया। हर वार्ड की गलियां, सड़कें व मुख्य मार्गाें पर जमा गंदगी को साफ किया गया। इसी तरह जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त, सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, बिट्टू, सतबीर, सुमित बैंस, सुशील, सुमित लाठर व कृष्ण कुमार ने अपने अपने वार्डाें में सफाई कर्मियों की हाजिरी जांची और गंदगी को साफ कराया। साथ ही नालियों व नालों की भी गहनता से सफाई करने के कर्मियों को निर्देश दिए। उन्होंने डोर टू डोर कचरा उठान की व्यवस्था के बारे में भी लोगों से फीडबैक ली और उन्हें निगम के वाहन में ही कचरा डालने की अपील की। उन्होंने शहरवासियों को जागरूक किया कि वे खुले व खाली प्लाटों में कचरा न डालकर डोर टू डोर उनके घर के पास आने वाले वाहन में कचरा डालें। गीले व सूखे कचरे के लिए अलग अलग डस्टबिन रखें। घर व दुकान से निकलने वाला कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर उसे डोर टू डोर कचरा लेने वाले वाहन में डाले। खुले में कचरा डालकर गंदगी न फैलाए। उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने कहा कि शहर को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत हर वार्ड की हर कॉलोनी में सफाई की जा रही है। नालियों व नालों की सफाई कर गंदगी का उठान किया जा रहा है। डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहनों के माध्यम से हर वार्ड की हर कॉलोनी से कचरा एकत्रित किया जा रहा है। शहरवासी भी निगम के इस अभियान में सहयोग करें।

 

 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस छोड़ सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ आदर्श पाल ने आम आदमी पार्टी से किया नामांकन