(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी खेड़ी लक्खा सिंह की पुलिस टीम ने 7 मार्च को गांव टोपराकलां में 30 वर्षीय रमन की हत्या करने के मामले में मात्र 7 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

सिर पर करीब 8 वार ईंट से

चौंकी इंचार्ज शमशेर राणा ने बताया कि गांव टोपराकलां निवासी 30 वर्षीय रमन को गांव के ही पारस, मुस्तकीम व सचिन ने 7 मार्च को घर से फोन करके बुलाया और सैनी धर्मशाला पर जब रमन आ गया तो सचिन ने रमन को धक्का दे दिया और मुस्तकीम ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद पारस ने पास में पड़ी ईंट उठा कर उसके मूंह पर सिर पर करीब 8 वार किए और उसे लहू-लुहान कर फरार हो गए। जब देर रात तक वह घर नहीं आया तो मृतक रमन के भाई मलकीत ने वहां जाकर देखा तो रमन खून से लथपथ पड़ा था।

तुरन्त उसे अस्पताल ले गया, जहां से रमन को पीजीआई रैफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और हत्या का मामला दर्ज कर लिया। एएसआई रामकुमार, संदीप, दीपक, सुरेन्द्र की टीम ने अकबरपुर के पास से मात्र 7 घंटे में तीनों आरोपी पारस, सचिन व मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंचार्ज शमशेर राणा ने बताया कि आरोपियों का मृतक के साथ 500 रूपये को लेकर झगड़ा हो गया था। पांच मार्च को ही उनकी इस बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 पर 7000 की छूट, देखें एक्सचेंज ऑफर