Yamunanagar News : धर्म जागरण केंद्र मे अखंड श्री राम नाम जप, सामजिक समरसता को रहा समर्पित

0
68
धर्म जागरण केंद्र मे अखंड श्री राम नाम जप, सामजिक समरसता को रहा समर्पित
धर्म जागरण केंद्र मे अखंड श्री राम नाम जप, सामजिक समरसता को रहा समर्पित

(Yamunanagar News) साढौरा। नपा पार्क स्थित धर्म जागरण केंद्र श्री 11 मुखी हनुमान मंदिर परिसर में अखंड श्री राम नाम जप का आयोजन किया गया। श्री राम नाम जप सुबह सात बजे आरम्भ होकर शाम सात बजे सम्पन्न हुआ। क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि, खुशहाली, सनातन धर्म की एकता अखंडता की कामना व सामाजिक समरसता को समर्पित लगातार 12 घंटे तक चले श्री राम नाम जप मे 100 से अधिक राम भक्त शामिल हुए।

इस अखंड अनुष्ठान में हिन्दू समाज के लोग जातपात से ऊपर उठकर एक भावना के साथ शामिल हुए : नरेश बक्शी 

कस्बे की धार्मिक एवं सामजिक संस्थाओ के पदाधिकारी व सदस्य भी अखंड श्री राम जप में शामिल हुए। श्री 11 मुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष नरेश बक्शी वा सरंक्षक धर्मपाल सैनी ने बताया कि इस अखंड अनुष्ठान में हिन्दू समाज के लोग जातपात से ऊपर उठकर एक भावना के साथ शामिल हुए। श्री 11 मुखी हनुमान मंदिर सेवा समिति व विश्व हिंदू परिषद द्वारा किए गए इस अनुष्ठान मे वाल्मीकि सभा, रविदास सभा, त्रिवेणी नगर खेड़ा समिति, सनातन धर्म सभा, शिव शक्ति रामलीला क्लब, श्री दुर्गा मंदिर सभा, भारत विकास परिषद, कुटुंब प्रबोधन, बजरंग दल, श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति, रविदास सभा मोहल्ला रामदासिया, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, वरिष्ठ नागरिक संगठन, राजा राम मंदिर नई टोली,श्री शिव गणपति सेवा मंडल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित अन्य संस्थाओ की भागीदारी रही।

संस्था के सचिव गुलशन घई व उपाध्यक्ष दिनेश कालड़ा ने बताया कि इस अनुष्ठान से समाज में सामाजिक समरसता का संदेश गया। सभी वर्ग समुदाय के लोगों ने वर्ग भेद मिटाकर मर्यादा पुरुषोतम श्री राम जी के नाम का अखंड जप किया। समापन पर श्री त्रिवेणी नगर खेड़ा समिति द्वारा पावन आरती करवाते हुए प्रसाद का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 पर 7000 की छूट, देखें एक्सचेंज ऑफर