Yamunanagar News : कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने रादौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का किया दौरा

0
155
Agriculture Minister Shyam Singh Rana visited the villages of Radaur Assembly constituency

(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा के कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने गांव गुंदियाना, जय सिंह का माजरा, भूरे का माजरा, पलाका, खजूरी, कुंजल काम्बोयान व नाचरोन का धन्यवादी दौरा कर हलके की जनता का आभार व्यक्त किया। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचने पर गांवों के लोगों ने उनका बुक्के व फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

मौके पर लोगों की सुनी समस्याएं, दिया जल्द समाधान करने का आश्वासन

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि जिस विश्वास व उम्मीद के साथ हलके की जनता ने उन्हें प्यार व मान-सम्मान देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है उसका वे दिल से धन्यवाद करते हैं और वे हलके की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि वे जनता के विश्वास व उनकी उम्मीदों को कभी कम नहीं होने देंगे। उनका सबसे अधिक ध्येय जनता की समस्याओं के समाधान एवं हलके में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाने पर रहेगा। उन्होंने कहा कि यह मेरी जीत नहीं बल्कि हलके की जनता की जीत है। उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी सरपंच अगर अपने विधायक, सांसद व मंत्रियों से जितना ज्यादा सम्पर्क बनाकर रखेंगे, उतने ही विकास के कार्य गांवों में समय पर करवा सकते हैं।

कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को और आगे ले जाने का काम किया जाएगा। प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। भाजपा ने अपने शासनकाल में सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं और आगे भी इसी नीति पर चल विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य रह गए है या अधूर पड़े हैं उन सभी विकास कार्यों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा ताकि जनता को उनका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा हर क्षेत्र में हर वर्ग के हित में योजनाएं बनाई जाएगी तथा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी विशेष रूप से कदम उठाए जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आप लोगों के सहयोग से लगातार प्रदेश में प्रचंड बहुमत हासिल कर तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचा है। यह भाजपा के शासन में हुए विकासात्मक योजनाओं व होने वाले विकास कार्यों की जीत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश में एक ऐसा राज्य है, जहां पर किसानों की सबसे अधिक फसलें एमएसपी पर खरीद की जा रही है।

इस मौके पर पूर्व विधायक ईश्वर सिंह पलाका, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, सदस्य जिला परिषद सर्वजीत रघुवंशी, मण्डल अध्यक्ष हरबंस सैनी व हैप्पी खेडी, महामंत्री खुर्दबन सतीष सैनी, सतपाल काम्बोज, सरपंच शैलेन्द्र कुमार, अमित कुमार, रेखा, रिंपी सैनी, बलबीर सिंह, संजीव कुमार, हरदीप सिंह सहित भाजपा नेता गुरदीप सिंह, हुकमचंद, कुलदीप, तेजपाल, राममूर्ति, जयसिंह,रणजीत सिंह, अमित कुमार, श्याम लाल व रामकुमार सहित अन्य कार्यकर्ता व विभिन्न गांवों के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत