(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत एक करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सडक़ के निर्माण कार्य का नारियल तोडक़र शुभारम्भ किया।

डक़ पश्चमी यमुना नहर से रादौर के खेड़ा मंदिर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनाई जाएगी : किसान कल्याण मंत्री

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि यह सडक़ पश्चमी यमुना नहर से रादौर के खेड़ा मंदिर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनाई जाएगी। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि उन्होंने चुनाव के समय लोगों से साथ देने के लिए कहा था, जिस पर वे खरे उतरे है, अब उनकी जिम्मेदारी है कि विकास कार्यों में कोई कमी न रहे, इसके तहत विकास कार्यों का शुभारम्भ कर दिया गया है। पत्रकारों के सवाल के जवाब में राणा ने कहा कि नगरपालिका में खाली पड़े पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो भी लंबित विकास कार्य है उन पर भी जल्द काम शुरू किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि यह सडक़ पिछले लम्बे समय से खस्ताहाल में थी, अब निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों सहित वाहन चालकों को राहत मिलेगी। इस मौके पर भाजपा के विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स