Yamunanagar News : कृषि मंत्री ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

0
7
Yamunanagar News : कृषि मंत्री ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं
Yamunanagar News : कृषि मंत्री ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

Yamunanagar News | यमुनानगर | हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल ने शुक्रवार को देर सांय भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान किया। समाधान शिविर में कुल 90 शिकायतें आई थी। जिनमे से 75 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया।

कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। सरकार द्वारा लोगों को ऑनलाइन माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शिविर में परिवार पहचान पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण, बिजली व पानी आदि के अलावा क्राइम संबंधित शिकायतें सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। उन्होंने जिला के संबंधित अधिकारियों को समाधान शिविर में मौजूद रहने तथा लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान करने के निर्देश दिए।

समाधान शिविर में नगर निगम के एसई हेमन्त कुमार, डीएमसी डॉ. विजय पाल यादव, एमई मुनिश्वर भारद्वाज, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, बिजली निगम के अधिकारी तथा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, महामंत्री प्रियांश शर्मा, महामंत्री अंकित गोयल, नकुल गोयल, पीयूष गोगियान, वरूण बत्तरा सहित भाजपा पदाधिकारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  Yamunanagar News : नालों का निरीक्षण करने निकले डीएमसी, सीवरेज में बांस डालकर खुद की निकासी

यह भी पढ़ें : Yoga in Asian Games : खेल मंत्री ने एशियाई खेलों में योग को शामिल करने की आईओए की पहल को दिया महत्व

यह भी पढ़ें : Health Tips For Monsoon : इन टिप्स को अपनाकर मॉनसून में रखें सेहत का ख्याल

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : 5 हजार वर्ष पुराने ऐतिहासिक और पौराणिक वट वृक्ष को मिल रही पेंशन

यह भी पढ़ें : Haryana News : पौने 9 एकड़ भूमि गुरुद्वारा साहिब के नाम करना सीएम नायब सिंह सैनी का सराहनीय कदम : जत्थेदार असंध

SHARE