(Yamunanagar News) यमुनानगर। कृषि मंत्री  कंवरपाल  द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भूड सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ हर्बल पार्क चुहड़पुर कलां की कपूर वाटिका में पौधारोपण किया। कुल 20 बच्चे व दो अध्यापकगण व उप वन संरक्षक यमुनानगर तथा कलेसर रेंज के सभी कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा की किसी भी अभियान में जागरूकता लाने के लिए छोटे बच्चे एक अहम भूमिका निभाते है। क्योंकि न सिर्फ उन बच्चों के जीवन में बदलाव आता है बल्कि समाज में भी एक अच्छा संदेश जाता है।
उन्होंने कहा की आज इन बच्चों ने पौधारोपण किया है अभी से इन्हे पर्यावरण के बारे में जानकारी मिलेगी जिसे न केवल ये अपने जीवन में अपनाएं और आने वाला भविष्य पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित होगा ।हम सभी मिलकर पर्यावरण को बचा सकते है इसके लिए सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने की देशवासियों से अपील की थी। पूरे देश में  इसे अभियान के रूप में लिया गया है। कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि जीवन में व्यक्ति की सबसे पहली गुरु माँ ही हैं। ऐसे में मां के नाम पौधारोपण अभियान में शामिल होना किसी सौभाग्य से कम नहीं है।
मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने की देशवासियों से अपील की थी। इस अभियान के साथ अब पूरा देश जुड़ गया है। कृषि मंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि इस मानसून सीजन में एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर ही देश भर में करोड़ों पौधे लगाए जा चुके हैं और यह अभियान तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हर भारतवासी अपूर्व उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आतुर है। पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित इस अभियान को मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की अनूठी उपलब्धि मानते हुए  प्रदेश की जनता की ओर से साधुवाद देता हूं। इसमें कोई संदेह नहीं कि एक पेड़ मां के नाम अभियान ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में फर्जी वोट डलवाने, पुरानी मतदाता सूची का प्रयोग करने पर सम्बंधित अधिकारी सुभाष व उनके सहयोगी परविन्द्र को मंत्री ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : हरियाणा के चरखी दादरी से सम्बंध रखती हैं यूपीएससी की नवनियुक्त अध्यक्ष

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : उधम सिंह का पूरा जीवन बलिदान और संघर्ष से भरा : श्याम सुंदर बतरा