Yamunanagar News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत छछरौली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कृषि मंत्री कंवरपाल ने किया पौधरोपण

0
162
Agriculture Minister Kanwar Pal planted saplings
(Yamunanagar News) यमुनानगर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने की देशवासियों से अपील की थी। पूरे देश में  इसे अभियान के रूप में लिया गया है।इसी कड़ी में शुक्रवार को छछरौली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि जीवन में व्यक्ति की सबसे पहली गुरू मां ही हैं। ऐसे में मां के नाम पौधारोपण अभियान में शामिल होना किसी सौभाग्य से कम नहीं है।इस दौरान कृषि मंत्री ने छछरौली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से भी पौधरोपण करवाया।
मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने की देशवासियों से अपील की थी।प्रधानमंत्री की उस मार्मिक अपील ने देशवासियों के दिलों को छू लिया और देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीच अपनी मां के प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में पौधे रोपित करने की होड़ लग गई।इस अभियान के साथ अब पूरा देश जुड़ गया है।कृषि मंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि इस मानसून सीजन में एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि सभी के जीवन में मां पहली गुरु होती हैं।
उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर ही देश भर में करोड़ों पौधे लगाए जा चुके हैं और यह अभियान तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हर भारतवासी अपूर्व उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आतुर है। पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित इस अभियान को मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की अनूठी उपलब्धि मानते हुए  प्रदेश की जनता की ओर से साधुवाद देता हूं। इसमें कोई संदेह नहीं कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा।
इस मौके पर एडीएम छछरौली राजेश पुनिया ,डीएसपी महाबीर सिंह,नायब तहसीलदार आनंद रावल,वन विभाग छछरौली से रेंज ऑफिसर दिनेश पुनिया ,छछरौली मंडल महामंत्री डॉ जगदीश धीमान ,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, कुलदीप राणा मांडखेड़ी ,जयकुमार ,मालागीर, महेमा सिंह,कृष्ण सैनी ,श्याम लाल,समेत छछरौली वन विभाग का स्टाफ ये सब उपस्थित रहे।