Yamunanagar News : कृषि मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी में 52 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

0
162
Agriculture Minister Kanwar Pal inaugurated development works worth 52 lakhs in Jagadhari
विकास कार्यो का शिलान्यास करते कृषि मंत्री व अन्य
(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल ने बताया कि देश व प्रदेश के विकास में सडक़ों का अहम योगदान होता है और भाजपा की प्रदेश सरकार ने अपने शासनकाल में नई सडक़ों एवं पुरानी सडक़ों के सुदृढीकरण के कार्य को प्राथमिकता से किया है। ये बात उन्होंने रविवार को वीर नगर और बसंत नगर में 52 लाख के विकास कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए कही।

भाजपा राज में विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही है जगाधरी विधानसभा: कंवरपाल

कृषि मंत्री ने नगर निगम वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत जगाधरी के बसंत नगर में 28 लाख की लागत से तेजली गांव सड़क से सुखबीर के घर तक वाया नवप्रभात स्कूल तक सड़क सुदृढीकरण के कार्य और इसी प्रकार वीर नगर में गुप्ता पेट्रोल पंप से पब्लिक हेल्थ के ट्यूबल तक 24 लाख की लागत से होने वाले गली निर्माण व भूमिगत पाइप लाइन डालने के विकास कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि  जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करें, ताकि लोगो को इनका लाभ मिल सकें।
कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा की करोड़ो की लागत से जगाधरी विधानसभा में विकास कार्य करवाए जा चुके है और कुछ कार्य जो शेष रह गए है उन पर तेज गति से कार्य चल रहा है।भाजपा राज में पूरे प्रदेश के साथ साथ जगाधरी विधानसभा विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि वार्ड वासियों की गलियों से संबंधित मांग को पूरा करते हुए उन्हें खुशी हो रही है। इन गलियों के बनने से लोगो को काफी सुविधा होगी।उन्होंने कहा की शहरी क्षेत्र में विकास के साथ साथ जगाधरी  हलके के हर गांव को सडक़ के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि सडक़े विकास की धूरी होती है और सडक़ों के बिना प्रदेश व देश विकास असंभव होता है और आम आदमी आज हो रहे विकास को महसूस कर रहा है। उन्होंने ने कहा कि सरकार की सोच है कि सभी क्षेत्रों का समान विकास हो इसलिए प्राथमिकता के आधार पर पूरे प्रदेश में विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उद्योगों को बढ़ावा दिया है ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य हों ताकि लोगों को इन विकास कार्यों का लाभ मिल सके। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,महामंत्री प्रियांक शर्मा, अंकित गोयल ,पूर्व पार्षद लक्ष्मण सिंह,रिंकू धीमान ,रामशर्मा,रमेश चौहान,राजन,सतीश चौपाल,ललित पाल,कपिल मित्तल,अंकुश चौहान, मीता तेजली,नव प्रभात स्कूल के प्रिंसिपल शाम सुंदर शर्मा,मंडल मीडिया प्रभारी नकुल गोयल,आईटी सेल के सह संयोजक पीयूष गोगियांंन,वीर नगर ,ज्योति नगर ,बसंत नगर और सैक्टर 15 के गणमान्य लोग और नगर निगम से जेई गगन संधू ये सब उपस्थित रहे।