Yamunanagar News : कृषि मंत्री कंवरपाल ने जनता दरबार में सुनी जन समस्याएं और मौके पर किया उनका समाधान

0
196
Agriculture Minister Kanwar Pal heard the problems of the people in the public court
(Yamunanagar News) जगाधरी। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की सोच और सूझबूझ के कारण विश्व की सबसे बडी पार्टी भाजपा जिस तरह देश व प्रदेश के विकास की जो दशा-दिशा बदली है वह अपने आप में बेहतरीन सोच का नतीजा ही हैं। इसी सोच और सूझबूझ की बदौलत आज भारत का नाम विश्व के विकसित देशों में शूमार हुआ है। यह शब्द हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने जनता दरबार में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहें। उन्होंने बताया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की बदौलत आज हरियाणा विकास के साथ-साथ हर क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों से आगे हैं और आलम यह है कि हरियाणा प्रदेश की नीतियों एवं योजनाओं से प्रभावित होकर देश के दूसरे राज्य भी इन्हें अपना रहे हैं।
हरियाणा सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल ने सोमवार अपने जगाधरी शिवपुरी सोसायटी स्थित कार्यालय पर जनता की समस्याएं सुनी व फोन के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समस्याओं का समाधान किया।मंत्री कंवरपाल के जगाधरी कार्यालय पर सुबह से ही लोगों का तांता लग गया, सैकड़ों की संख्या में आमजन अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री से मिलें।
कृषि मंत्री ने कहा कि जनता का प्रतिनिधि होने के नाते सरकार एवं प्रशासन के प्रति जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण करना मेरा दायित्व ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी बनता है। उन्हें जब भी समय मिलता है वे लोगों समस्याएं एवं शिकायतें सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता एवं हलके के लोग अपनी भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर उनके पास आते हैं। मेरा भी यही प्रयास रहता है कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हों और जो समस्याएं प्रशासन से संबंधित होती है, उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरन्त निर्देश दिए जाते हैं। हरियाणा के कृषि मंत्री के समक्ष हलके की जनता अपनी विभिन्न प्रकार की जैसे, बिजली एवं पानी से संबंधित, ग्रांटें,  स्थानातंरण, अनुदान राशि दिलवाने, पैंशन, राशन दिलवाने, पीला राशन कार्ड बनवाने, पक्का मकान बनवाने जैसी सैंकड़ों प्रकार की समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आते हैं, इन सभी प्रकार की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका हल करने का प्रयास किया जाता है और अधिकांश समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया जाता है, कुछ समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए जाते हैं।