Yamunanagar News : कृषि मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी कार्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम में सुनी जन समस्याएं

0
95
Agriculture Minister Kanwar Pal heard the problems of the people
(Yamunanagar News) जगाधरी। हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने सोमवार अपने जगाधरी कार्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रही है और सरकार द्वारा विकासात्मक कार्यों में नित नए-नए आयाम स्थापित कर प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शूमार किया है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई अंत्योदय योजना से गरीब परिवारों में खुशहाली आई रही है।

प्रदेश सरकार हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रही है: कंवरपाल

 जन सुनवाई कार्यक्रम में आज कृषि मंत्री के समक्ष प्रदेश, जिला व हलके की जनता बिजली एवं पानी से संबंधित, ग्रांटें, स्थानातंरण, अनुदान राशि दिलवाने, पैंशन, राशन दिलवाने, पीला राशन कार्ड बनवाने, पक्का मकान बनवाने ,पुलिस विभाग और अन्य विभागों से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखी। कृषि मंत्री ने जन समस्याएं सुनते हुए ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया।
कुछ समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने संयुक्त रूप से जनता के हित में आयुष्मान, उज्जवला, चिरायु, दयालु, निरोगी हरियाणा फिट भारत, प्रधानमंत्री विश्कर्मा योजना, अंत्योदय योजना जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा व विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें व हरियाणा सरकार ने महिलाओं को पंचायती राज चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान कर महिलाओं को एक बड़ी पहल की है। उन्होंने देश व प्रदेश की जनता के हित में चलाई गई योजनाओं का लाभ जनता को मिला है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं और इनका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है।