(Yamunanagar News) यमुनानगर। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद कृषि मंत्री का कंवरपाल गुर्जर ने  धार्मिक जगहों गौरी शंकर मन्दिर,बिलासपुर आश्रम, लाकड़, कलेसर,हथनीकुण्ड,बल्लेवाला, मांडखेड़ी , मुंडा खेड़ा स्थित मंदिरों पर पहुंचकर माथा ठेका व लोगों के सुख समृद्धि व शांति के लिए मंगल कामना की ,कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हमारा पूरा इलाका हरा भरा व सुख समृद्धि से भरपूर इलाका है। भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इसके बाद बताया कि पिछले 10 वर्ष में उनका पूरा ध्यान जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने में रहा है,भूपेन्द्र हुड्डा और दीपेन्द्र हुड्डा बाबू-बेटा अपनी किताब-कॉपी उठा लें और हरियाणा की जनता को हिसाब दें मैं भी बताऊंगा किसने कितना रोजगार दिया है। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के लगभग 50 लाख परिवारों को ₹500 में सिलेंडर मिल रहा है। 3 लाख से ज्यादा बुजुर्गों के खाते में ₹3000 की पेंशन आ रही है। हुड्डा अपने समय में ₹800 बुढ़ापा पेंशन छोड़कर गया था।हरियाणा देश का पहला राज्य होगा जिसने किसानों की सभी उपज एमएसपी पर खरीदने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान चिरायु कार्ड योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, निशुल्क राशन वितरण योजना से हरियाणा के लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है।