(Yamunanagar News) जगाधरी। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जगाधरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र गांव देवघर, बेगमपुर, मांडखेड़ी ,बल्लेवाला व भूड़ माजरा में व जगाधरी शहरी क्षेत्र के अंतर्गत मुखर्जी पार्क, बर्तन बाजार, खेडा बाजार, कुमार स्टील, मधुबन कालोनी, दुर्गा गार्डन आदि क्षेत्रों में अपने परिवार जनों से संवाद कर आगामी मतदान दिवस के दिन एक-एक कीमती वोट भाजपा के पक्ष में देकर हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने की अपील की।
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने नागरिकों के स्वागत व आर्शीवाद से अभिभूत होकर कहा कि इस भव्य स्वागत, स्नेह और आर्शीवाद के लिए आप सभी का हृदय से आभार,जगाधरी के मेरे परिवारजनों का यह उत्साह इस बात का प्रमाण है कि जनता जगाधरी में कमल खिलाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के लगभग 50 लाख परिवारों को ₹500 में गैस सिलेंडर देने की घोषणा भाजपा सरकार ने की है,3 लाख से ज्यादा बुजुर्गों के खाते में 3000 रुपये महीने की बुढ़ापा पेंशन आ रही है। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने किसानों की सभी उपज एमएसपी पर खरीदने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान चिरायु कार्ड योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, निशुल्क राशन वितरण योजना से हरियाणा के लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है। कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नॉनस्टॉप हरियाणा को और तेज गति दे रहे हैं।