• भाजपा शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीतेंगी भाजपा : कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर

Yamunanagar News | प्रभजीत सिंह लक्की | यमुनानगर। हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर के जगाधरी आवास पर समर्थको ने जश्न मे आतिशबाजी चलाकर कृषि मंत्री को मिठाई खिलाकर और ढोल की थाप पर नाच कर सैंकड़ों समर्थको ने मनाई खुशी।

समर्थको के साथ खुशी में नाचे कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर

भारतीय जनता पार्टी ने जगाधरी से मौजूदा विधायक और हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर पर विश्वास जताते हुए उन्हें तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है। जैसे ही भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी हुई कृषि मंत्री के जगाधरी आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

जैसे ही कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर अपने जनसम्पर्क कार्यक्रमों से अपने आवास पर पहुंचे तभी समर्थको ने अपने कंधे पर कृषि मंत्री कंवरपाल को उठा लिया और ढोल की थाप पर  खुशी से झूम उठे । कृषि मंत्री कंवरपाल ने इस मौके पर कहा की वो  जिन्होंने लगातार तीसरी बार उन्हें जगाधरी से चुनावी मैदान में उतारा है ।

कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा की प्रदेश और जगाधरी की जनता का आशीर्वाद है जो उन्हे एक बार फिर मौका मिला है।इस बार भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।इस बार भी विकास के मुद्दे पर चुनाव लडा जायेगा।सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ हम सता में आए थे और उसी नारे के साथ हमने काम करके दिखाया।

तीसरी बार भी प्रदेश में बहुत बड़ी बहुमत से भाजपा सरकार बनाएगी। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा का विश्वास, संगठन की ताकत और मजबूत नेतृत्व की ओर इशारा करती है,भाजपा के कार्यकर्ता के लिए कमल का फूल ही कैंडिडेट हैं। सब मिलकर चुनाव लडेंगे और जीतेंगे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में अध्यापक दिवस मनाया गया