(Yamunanagar News) यमुनानगर। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में नॉन स्टॉप विकास जारी का हैं।जगाधरी विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों से जगाधरी विकसित जगाधरी बनने की और अग्रसर है। विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 3 करोड़ 55 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी है।इनमें संखेड़ा से जटहेड़ी तक 47 लाख रुपए की लागत से 1.95 किमी, चंगनौली से संखेड़ा तक 48 लाख रुपए की लागत से लम्बाई 2.12 किमी, संखेडा से दरियापुर तक 84 लाख रुपए की लागत से लम्बाई 0.00 से 2.46किमी , रामखेड़ी तरांवाला तक 94 लाख रुपए की लागत से 2.86 किमी तक हुए सड़क सुदृढीकरण के कार्य का कृषि मंत्री कंवरपाल ने उद्घाटन किया।इसी प्रकार नगर निगम वार्ड नं० 5 के अंतर्गत जगाधरी अग्रसेन चौंक से लेकर सिटी मार्बल (बाई तरफ) व अग्रसेन चौंक से लेकर तेजली टिम्बर (दाई तरफ) तक साईडबर्म के चौड़ीकरण के निर्माण कार्य कृषि मंत्री कंवर पाल ने नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया।लगभग 82 लाख की लागत से यह कार्य किया जाएगा।मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा सरकार विकासकार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। नई सड़के बन रही है। नेशनल हाईवे से लेकर स्टेट हाईवे पर काम चल रहे है। जिसका लाभ जनता को मिलेगा।
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में नॉन स्टॉप विकास जारी
उद्घाटन स्थल पर पहुंचने पर लोगो ने कृषि मंत्री का जोरदार स्वागत किया और फूल-मालाएं पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया। कृषि मंत्री ने कहा कि उनका हमेशा यही प्रयास रहा है कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य सम्पन्न हों और वे आगे भी हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। उन्होंने बताया कि हलके की जनता ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना है और जनप्रतिनिधि होने के नाते वे भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हरियाणा को देश में अग्रणी राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्प है और इसी संकल्प को पूरा करने के लिए बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। प्रदेश में सरकार द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलों के निर्माण, सडक़ों के नव-निर्माण एवं मुरम्मत के कार्यों की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में सबसे पहले विशेष तौर पर सडक़ों, बिजली, पानी, रोजगार आदि की ओर विशेष रूप से ध्यान दिया गया। उन्होंने प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी सडक़ों का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि ग्रामीणों को इनका लाभ मिल सकें। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण जीवन शैली में सुधार लाने के लिए मुख्य मार्ग से जोडऩे के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणजन व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य से सीधे जुड़ सकेंगे।
कृषि मंत्री ने बताया कि हरियाणा देश का प्रथम राज्य है, जहां पर किसानों की सारी फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग के हित के साथ-साथ किसानों के लिए भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं और फसलों पर एमएसपी देकर यह साबित भी कर दिया है कि भाजपा सरकार किसान हितैषी है। उन्होंने कहा कि फसलों के लिए एमएसपी का दायरा बढ़ाने का उद्देश्य बाजार की कीमतों को स्थिर करना, किसानों की आय में बढ़ोतरी करना और विविध फसलों की खेती को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का मुख्य ध्येय यही है कि किसान की आय स्थिर हो और किसानों की आय में वृद्घि हों। इसलिए सरकार के इस निर्णय से फसल विविधीकरण को भी अवश्य बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि किसानों के लगभग 133 करोड़ 55 लाख 48 हजार रूपये का कर्ज माफ कर किसानों को एक बहुत बड़ी सौगात दी है। हर वर्ग के साथ-साथ किसान हितैषी होने के साथ-साथ सरकार की वर्तमान नीतियों एवं जनहित योजनाओं के कारण भाजपा तीसरी बार प्रदेश की बागडोर संभालेगी। इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी,बड़ी संख्या में संखेडा, चगनोली, दरियापुर,रामखेड़ी, तरावाला के ग्राम वासी और वार्ड नंबर 5 के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Gurugram News : महिला उत्पीडऩ की जनसुनवाई के लिए महिला आयोग की चेयरपर्सन पहुंची गुरुग्राम
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बालकुंज में बच्चों संग मनाया तीज त्यौहार
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : दिवांशी कांबोज बनी कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओवर ऑल टॉपर