Yamunanagar News : भूमि पूजन के साथ ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम के निर्माण का कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ

0
60
भूमि पूजन के साथ ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम के निर्माण का कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ
भूमि पूजन के साथ ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम के निर्माण का कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ

(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम की ओर से सेक्टर 17 में 52.87 करोड़ की लागत से बनने वाले ऑडिटोरियम व ओपन एयर थिएटर के निर्माण को लेकर सोमवार को भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया। कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल, पूर्व महापौर मदन चौहान, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व पार्षद प्रीति जौहर व अन्य विशिष्ट अतिथि रहे। उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार, कार्यकारी अभियंता विकास धीमान, सुखविंद्र सिंह, नरेंद्र सुहाग ने मुख्य अतिथि व विविशिष्ट अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया।

52.87 करोड़ की लागत से 18 माह में बनकर तैयार होगा ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम

मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ में आहुति डालकर भूमि पूजन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्याम सिंह राणा व अन्य ने ऑडिटोरियम व ओपन एयर थिएटर की नींव रखकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। बता दें कि बीती 13 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑडिटोरियम व ओपन एयर थिएटर का शिलान्यास किया था। अब भूमि पूजन व नीव रखकर इसका निर्माण शुरू कराया जाएगा। मुख्य अतिथि श्याम सिंह राणा ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल व वर्तमान मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी के अथक प्रयासों से हमारे जिले को यह सौगात मिली है।

अर्जुन नगर के साथ सेक्टर-17 एरिया में जहां ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम बनाया जाना है, पहले यह जगह गंदगी व गंदे पानी से दलदल हो चुकी थी। करीब 5.45 एकड़ जगह बेकार थी। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व कृषि मंत्री कंवरपाल व पूर्व मेयर मदन चौहान ने सराहनीय कार्य करते हुए इस जगह का अच्छे कार्य में इस्तेमाल किया और आज यहां एक भव्य ऑडिटोरियम बनने जा रहा है। इस जमीन में ऑडिटोरियम बनने से यह क्षेत्र सुंदर बनेगा।

कृषि मंत्री, विधायक समेत अनेक गणमान्य लोगों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहुति डालकर किया भूमि पूजन

वहीं, ऑडिटोरियम व ओपन एयर थियेटर बनने से यहां अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा सकेंगे। दिव्य नगर योजना के तहत होने वाले इस विकास कार्य का निर्माण 18 माह के भीतर पूरा किया जाएगा। इंडोर ऑडिटोरियम में एक साथ 1000 दर्शकों के वातानुकूल वातावरण में बैठने की व्यवस्था होगी। वहीं, ओपन एयर थियेटर में एक साथ 500 दर्शक सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक का आनंद ले सकेंगे। ओपन एयर थिएटर की एंट्रेंस और बैक साइड में पार्किंग होगी। जिसकी 200 कार पार्किंग की क्षमता होगी।

फ्रंट पर ओपन एयर थिएटर होगा, जिसमें खुले आसमान के नीचे मंच व उसके सामने 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। मंच के साथ कलाकारों के मेकअप व अन्य रूम होंगे। ओपन एयर थिएटर के पीछे एक हजार लोगों की बैठने की क्षमता का ऑडिटोरियम होगा। जहां इंडोर कार्यक्रमों के लिए स्टेज व सामने एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसमें वीआईपी, कांफ्रेंस व अन्य रूम भी होंगे।

इंडोर कार्यक्रमों के लिए हॉल व सभी कमरे वातानुकूल होंगे। इसके अलावा ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम में ग्रीनरी सहित सीसीटीवी कैमरे होंगे। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के माध्यम से इस ओपन एयर थियेटर बनवाने की घोषणा करवाई थी। पहले तेजली स्टेडियम के पास इसके लिए जगह चिन्हित की गई थी, लेकिन बाद में जगाधरी व यमुनानगर दोनों शहरों के बीच में इस जगह पर इसे बनवाने का कार्य किया गया। यह ऑडिटोरियम यमुनानगर व जगाधरी विधानसभा का नहीं, बल्कि पूरे जिले का है। इसी तरह हमने पांजूपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू कराया है। वह भी पूरे जिले के लिए लाभदायक होगा।

शहर के तीन मुख्य सड़कों का भी जल्द होगा सुंदरीकरण -पूर्व मंत्री कंवरपाल व पूर्व मेयर मदन चौहान ने कहा कि जल्द ही शहर के तीन मुख्य सड़कों का भी सुंदरीकरण होगा। इसमें यमुनानगर से त्रिकोणी चौक, अग्रसेन चौक से रक्षक विहार नाके व गोविंदपुरी मार्ग जल्द ही बहुत ही सुंदर बनेंगे। तीनों मार्गों पर डेकोरेटिव लाइट, डिवाइडर पर सुंदर पौधे व फुटपाथ सुंदर बनाए जाएंगे। ओपन एयर थियेटर व ऑडिटोरियम न होने से अभी जिले में मंडियों व स्टेडियमों के अलावा खुले में, शिक्षण संस्थानों, धर्मशालाओं, निजी पैलेसों व होटलों में सामाजिक, सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम होते हैं। सरकारी स्तर पर भी ऐसा स्थान नहीं है, जहां एक साथ 500 से 1500 लोगों का कार्यक्रम हो सकें। ऐसे में सरकारी स्तर पर ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम बनने यहां पर सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम हो सकेंगे। ऑडिटोरियम बनने से पूरे जिले का काफी लाभ होगा।

यह भी पढ़ें: 100W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 11R 5G 20% की छूट पर