Yamunanagar News : कृषि मंत्री ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या सुनी

0
236
Agriculture Minister held a public hearing and listened to people's problems
(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हाईडल कॉलोनी भूडक़लां खंड प्रताप नगर व पीडब्लयूडी विश्राम गृह छछरौली में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान किया। जनता दरबार में कृषि मंत्री ने मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्यवाई के दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उनकी यहीं प्राथमिकता रही है कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण करवा सकें।

अधिकारियों को कार्रवाई के दिए दिशा निर्देश

जनता दरबार मे मंत्री के समक्ष ग्राम पंचायत बनियावाला ने शिव चरण के खेत से पवन के खेत तक रास्ते का निर्माण, कब्रिस्तान से बाबूराम के खेत तक रास्ते का निर्माण, खिल्लोवाला गांव में गोहर से अशोक के खेत तक रास्ते का निर्माण, इस्माइलपुर गांव के निवासियों ने गांव में पानी निकासी के लिए सिवरेज लाईन, आंगनवाड़ी के अधूरे कार्य को पूरा करवाना, फिरनी को पक्की करवाना, खेल मैदान को समतल कराना, प्रतापनगर बस स्टैंड के दुकानदारों ने उनकी दुकानों का एनएचएआई से उचित मुआवजा दिलवाने की मांग, सुखबीर देवधर निवासी ने परिवार पहचान पत्र में उनकी पत्नी का नाम सही करवाने, हरिजन बस्ती प्रताप नगर निवासियों ने बस्ती से जोहड़ तक पक्की सडक़ बनवाने, धर्मपाल निवासी अराईयांवाला ने बिजली का खंबा लगवाने, मोना रानी निवासी दमोपुरा व राकिब निवासी जाटोंवाला ने डॉ. भीम राव अम्बेडकर मकान नवीनकरण योजना के तहत मकान की मरम्मत हेतु सहायता राशि दिलवाने, शमशेर निवासी शेरपुर ने अपने खेत में ट्यूबवेल का कनेक्शन लगवाने, सिंगपुरा निवासियों ने गांव के पास बने पोलट्री फार्म को बंद करवाने, जयधर निवासी अंकुश ने अपने घर के आगे खड़े पानी का समाधान करने, खारवन गांव के लोगों ने भूमि कटाव रोकने सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी मांगे रखी।
इसके अलावा लोगों ने गलियों, नालियों, सडक़, ग्रांट, आर्थिक सहायता देने सहित अन्य मांगें उनके सामने रखी। उन्होंने जनता दरबार में आए लोगों को आश्वासन दिया कि हलके की जनता द्वारा रखी गई मांगों का शीघ्र एवं यथासंभव समाधान किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और उनकी भी यही कोशिश है कि उनके हलके में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाए जाए।
जनता दरबार में एसडीएम छछरौली राजेश पुनिया, डीएसपी महावीर सिंह, एसएचओ प्रतापनगर  संदीप कुमार, एसएचओ छछरौली रोहताश, बिजली विभाग से गुरविंदर सिंह, सिंचाई विभाग से एसडीओ विजय, जेई विनोद धीमान, बीडीपीओ सचेत मित्तल, नायब तहसीलदार आनंद रावल, पंचायत अधिकारी विकास, पटवारी रामफल व मनोज, मंडल महामंत्री विजय सिंगला, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामपाल नम्बरदार, बलविंदर चेयरमैन, डॉ जगदीश धीमान, जिला सरपंच ऐसोसिएशन प्रधान ठाट सिंह, प्रधान सरपंच ऐसोसियेशन प्रतापनगर विजय कुमार मिंटू, कल्याण सिंह, कुलदीप राणा, जयकुमार, मालांगीर, मैहमा सिंह, कृष्ण सैनी, श्याम लाल, रामजतन डमोली सहित भाजपा पदाधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।