(Yamunanagar News) रादौर। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने सोमवार को शहर के नवनिर्वाचित चेयरमैन व पार्षदों की बैठक ली। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शहर के विकास को लेकर चेयरमैन रजनीश मेहता शालु व पार्षदों के साथ विस्तार से चर्चा की। इस दौरान पार्षदों ने शहर में 2 कम्युनिटी हॉल बनवाए जाने की मांग की। जिससे शहर के लोगों को अपने आयोजन करवाने में सुविधा हो सके।

शहर को सुंदर बनाने के लिए दुकानों पर एक रंग के बोर्ड लगाए जाने की बात कही : कृषि मंत्री

कृषि मंत्री ने शहर को सुंदर बनाने के लिए दुकानों पर एक रंग के बोर्ड लगाए जाने की बात कही। जिसको लेकर शहर से गुजर रहे एसके रोड पर बनी दुकानों पर एक रंग के बोर्ड लगाए जाने की पहल करने पर सहमति जताई गई। वहीं शहर में युवाओं के लिए ई लाइब्रेरी बनाए जाने, अधूरे पड़े स्टेडियम को जल्द बनाए जाने की बात कही गई।

शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था पर जोर दिया गया। हर वार्ड में बेहतर स्ट्रीट लाइट, शहर के मुख्य चौको पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात कही गई। इस अवसर पर चेयरमैन रजनीश मेहता शालु, पार्षद जसवंत सिंह, भगवतदयाल कटारिया, सुदेश सैनी, राजीव आर्य सन्नी, रणजीत सिंह, ऋषिपाल नंबरदार, चरणजीत मोनू, श्रीकांत मोंटी, संदीप छोटाबांस, सुशील कुमार बत्रा, गुलशन सैनी, रविंद्र सैनी, विनिश राणा जुगनु, अमनदीप छोटाबांस आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस

यह भी पढ़ें: 1.5 Ton Best AC बेहतरीन छूट, और बिजली की बचत भी, अभी खरीदें