प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News:
सरकार की अग्निपथ योजना का पूरे देश में विरोध हो रहा है। सरकार को अपना फैसला बदलना चाहिए। कांग्रेस जनता की आवाज उठा रही है। दिल्ली जंतर मंतर हो या फिर जिला मुखायल हो। कांग्रेसी सरकार के खिलाफ लोगों की आवाज बनकर आंदोलन कर रहे हैं।
हरियाणा के हर घर में सैनिक
उक्त शब्द कोआॅर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी और पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुंदर बतरा ने बयान जारी कर कहे। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेसी वर्कर आंदोलन की राह पर हैं। हरियाणा में घर-घर में सैनिक हैं। यहां हर साल लाखों युवा सेना भर्ती की तैयारी करते हैं। युवाओं का सपना होता है कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें।
भारत माता के लिए मर मिटने को तैयार जवानों को ठेके पर सेना में चार साल की नौकरी दी जा रही है। बत्तरा ने कहा कि कृषि विरोधी काले कानूनों की तरह ही सरकार को इस योजना को भी वापस लेना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ईडी का इस्तेमाल भाजपा सरकार कांग्रेस के नेताओं पर कर रही है। इसके परिणाम भाजपा नेताओं को जरूर भुगतने पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन