YamunaNagar News : नामांकन पत्र वापिस लेने की अवधि समाप्त होने के उपरांत  जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के 40 उम्मीदवार चुनाव मैदान में 

0
131
After the expiry of the period for withdrawal of nomination papers, 40 candidates from all four assembly constituencies of the district are in the election fray.
(YamunaNagar News) यमुनानगर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र वापिस लेने की अवधि समाप्त होने के उपरांत अब यमुनानगर जिला के 07-साढौरा(अजा), 08-जगाधरी,09- यमुनानगर तथा 10-रादौर विधानसभा क्षेत्र से 40 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है । उन्होंने कहा कि चुनाव लडने वाले शेष सभी उम्मीदवारों को सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चुनाव चिन्ह जारी कर दिए गए है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 07- सढौरा (अजा) विधानसभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। उन्होने बताया कि  भारतीय जनता पार्टी के बलवंत सिंह,बहुजन समाज पार्टी के बृजपाल,आम आदमी पार्टी की रीटा रानी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस की रेणू बाला, भारतीय पंचायत पार्टी के जयपाल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जसबीर सिंह, आजाद समाज पार्टी के सोहिल, निर्दलीय पूजा नागरा व मामचंद साढौरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है ।

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

इस विधानसभा क्षेत्र से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के अरुण कुमार ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है ।
उन्होंने बताया कि 08- जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। उन्होने बताया कि अकरम खान इंडियन नेशनल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के आदर्श पाल, कंवर पाल भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के दर्शन लाल, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के अशोक कुमार, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के डॉ. नितेश चोपड़ा (हनी), इंडियन प्रजा कांग्रेस के सोनी, निर्दलीय आदित्य कुमार शास्त्री, निर्दलीय गुरदेव सिंह, निर्दलीय यजुवेंद्र सिंह, निर्दलीय योगेश सेठी उर्फ योगी ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है । इस विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय अफशा खान व लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से अमनदीप ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है।
उन्होने बताया कि 09- यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है । उन्होने बताया कि जननायक जनता पार्टी के इंतजार अली, भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम दास, इंडियन नेशनल लोक दल के दिलबाग सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस के रमन त्यागी, आम आदमी पार्टी से ललित कुमार त्यागी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से कंचन शर्मा, इंडियन प्रजा कांग्रेस के निर्मलजीत कौर, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)के मांगा राम, निर्दलीय कपिल व निर्दलीय सुखविन्द्र ने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है । इस विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय धर्मपाल सिंह व सुरेश कुमार ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 10- रादौर विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैै। उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के धर्मपाल तीगरा, इंडियन नेशनल कांग्रेस के बिशन लाल सैनी, आम आदमी पार्टी के भीम सिंह राठी,भारतीय जनता पार्टी के श्याम सिंह राणा, अम्बेडकर समाज विकास पार्टी के दयानंद,  भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के दीवान चंद काम्बोज, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के मनदीप टोपरा तथा निर्दलीय अनिल कुमार बत्ता, निर्दलीय अशोक कुमार व जय प्रकाश शर्मा रादौर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है ।