(Yamunanagar News) यमुनानगर। शहर के व्यस्त छोटी लाइन व मीरा बाजार में एक महीने ने दुकानों पर हुई आगजनी की दो घटनाओं के बाद मीराबाई बाजार के सैंकड़ों व्यापारियों ने बैठक कर बाजार के अंदर से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया और नगर निगम की सहायता से दुकानों के आगे पीली पट्टी लगाने का कार्य शुरू किया।
सोमवार को यह जानकारी देते हुए मीरा बाजार के प्रधान प्रेम शर्मा ने बताया कि पिछले सप्ताह मीरा बाजार के समीप छोटी लाइन पर कपड़े की एक दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। इससे पहले एक महीना पहले भी छोटी लाइन पर एक बैग स्टोर में आग लगी थी। लेकिन गनीमत यह रही थी कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि दिन के समय अतिक्रमण इतना अधिक होता है।
लाईन के बाहर नहीं रखेगें दुकानदार कोई सामान
जिसके चलते इस तरह की घटनाओं पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की गाडिय़ों को भी अंदर आने में बड़ी दिक्कत हुई।आज हम सभी सैंकड़ों दुकानदारों ने बैठक कर यह निर्णय लिया है कि अब कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के आगे सामान नहीं रखेंगे और सडक़ से अतिक्रमण हटाया जाएगा। ताकि आपातकालीन परिस्थिति में अग्निशमन की गाड़ी को चौड़ा रास्ता मिल सकें और उससे आग के नुकसान को भी रोका जा सकें। उन्होंने कहा कि इसमें सभी दुकानदारों ने अपनी सहमति दी है और अगर कोई दुकानदार इस निर्णय का उल्लंघन करेगा तो उसका एसोसिएशन की और से विरोध कर निगम के द्वारा जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा को मीराबाई बाजार में शौचालय और अन्य समस्याओं को लेकर भी अपना मांग पत्र दिया है। हमें उम्मीद है कि जल्द से जल्द व्यापारी व यहां आने वाले ग्राहकों के लिए अति आवश्यक सुविधाओं को तुरंत ही निगम प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगा।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत