(Yamunanagar News) रादौर। थाना रादौर प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह का तबादला होने के उपरांत इंस्पेक्टर संदीप कुमार को थाना रादौर प्रभारी नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि उनकी प्राथमिकता रादौर क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा प्रदान करना होगी। क्षेत्र के लोगों के सहयोग से वह अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने का काम करेंगे। वहीं नशे को लेकर वह शहर में अभियान चलायेंगे। जिससे नशे के कारोबारियों की कमर टूट सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे पुलिस का सहयोग कर अपराध को खत्म करने में अपना सहयोग करे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : चंदरपुर वर्क्स में विश्वकर्मा दिवस का भव्य आयोजन: सुधीर चंद्रा