Yamunanagar News : एडवोकेट दिनेश कतियाल को जिला प्रधान नियुक्त

0
99
एडवोकेट दिनेश कतियाल को जिला प्रधान नियुक्त
एडवोकेट दिनेश कतियाल को जिला प्रधान नियुक्त

(Yamunanagar News) रादौर। जिला टैक्स एसोसिएशन की ओर से रादौर निवासी एडवोकेट दिनेश कतियाल को जिला प्रधान नियुक्त किए जाने पर शहर के लोगों ने खुशी व्यक्त की है। नवनियुक्त जिला प्रधान एडवोकेट दिनेश कतियाल का रविवार को शहर में पार्क एसोसिएशन की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया। पार्क एसोसिएशन के प्रधान मास्टर देवीदयाल अरोड़ा, डॉ. एससी सैनी व 40 से अधिक सदस्यों व स्थानीय लोगों ने उनका फुलमालाओं से स्वागत किया।

इस अवसर पर नवनियुक्त जिला प्रधान एडवोकेट दिनेश कतियाल ने स्थानीय लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की ओर से उन्हें जो सम्मान दिया गया है, वह इसके लिए सभी का आभार प्रकट करते है। स्थानीय लोगों ने उनका मुंह मीठा करवाकर खुशी मनाई। इस अवसर पर चेयरमैन धर्म सिंह बंचल, मास्टर देवीदयाल अरोड़ा, डॉ. एससी सैनी, मोहनलाल अरोड़ा, सचिन पुरूथी, यशवंत चौहान, सतविंदर सिंह रिंकू, सतीश सैनी, एडवोकेट पंकज गुप्ता, प्रमोद गर्ग, अशोक गर्ग, दीपक रोहिला, मंजीत सिंह, सुनील माटिया, बोबी झांब, डॉ. मिगलानी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

यह भी पढ़ें: Gurugram News : मीठी ठंड के बीच धूमधाम से मनाया गया 18वां गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव-2024