(Yamunanagar News) साढौरा। पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सालेहपुर के अलावा लाहडपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को प्रवेश उत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस खास अवसर पर विद्यालय में नई कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का स्वागत एक यादगार और भावपूर्ण तरीके से किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार और स्टाफ सदस्यों ने नवागंतुक बच्चों को फूलमालाएं पहनाकर, तिलक लगाकर और पुष्पवर्षा के साथ की। इस दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। डाइट तेजली से आए प्रवेश उत्सव अधिकारी अमरजीत ने इस समारोह में शिरकत की और नए बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उनका स्वागत किया। विद्यालय की ओर से सभी बच्चों का मुंह मीठा करवाया गया, जिसने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। यह उत्सव न केवल बच्चों के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक बना, बल्कि शिक्षकों और स्टाफ के बीच एकता और समर्पण का भी परिचय दिया। यह दिन सभी के लिए प्रेरणादायक और अविस्मरणीय रहा, जो बच्चों को शिक्षा के इस नए सफर में आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा देगा।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाहड़पुर में प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमे नए आए हुए बच्चों का फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया गया। प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता त्यागी, भूपिंदर कौर, साहब सिंह व राजकुमार तथा प्रधानाचार्य राम कुमार शर्मा ने बच्चों का स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल स्टॉफ सदस्यों के साथ पौधा रोपण किया।

यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस

यह भी पढ़ें: Tata Nexon कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जबरदस्त ग्राउंड कलियरैंस और सेफ्टी