(Yamunanagar News) यमुनानगर। जिला नगर योजनाकार अशोक गर्ग ने बताया कि  उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में व हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास एवं विनियमन अधिनियम 1975 के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को बिलासपुर में मौजा बिलासपुर तहसील-बिलासपुर की राजस्व संपत्ति में 3 एकड़ क्षेत्रफल वाली एक अनधिकृत कॉलोनी में पुलिस बल की मदद से सफलतापूर्वक तोडफ़ोड़ अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि इन अनधिकृत आवासीय कालोनी में फैली सभी मिट्टी की सडक़ों के जाल  को ध्वस्त कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल प्रदान किया गया। इस मौके पर जेई समीर, एफआई अनिल कुमार भी उपस्थित थे।
डीटीपी ने जिले की जनता से अपील की है कि वे अपनी मेहनत की कमाई ऐसी अनधिकृत कॉलोनी में निवेश न करें तथा किसी भी जानकारी/पूछताछ के लिए कोई भी भूमि/प्लॉट खरीदने से पहले डी.टी.पी. कार्यालय से संपर्क करें।