(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीआइपीआरओ डा. मनोज कुमार के खिलाफ डीसी आफिस पर चल रहा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। पत्रकारों ने डीआइपीआरओ का तबादला दूसरी जगह किए जाने की मांग उठाई। इसके साथ ही डीसी द्वारा समय न दिए जाने पर भी पत्रकारों में रोष बना हुआ है। शुक्रवार को पत्रकारों के बीच एडीसी आयुष सिन्हा पहुंचे। जहां पत्रकारों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एडीसी को दिया।
प्रेस क्लब यमुनानगर के प्रधान प्रभजीत सिंह लक्की व महासचिव हरीश कोहली ने बताया कि डीआइपीआरओ मनोज कुमार का पत्रकारों के साथ सही व्यवहार नहीं है। मीडिया सेंटर की समस्याओं को लेकर उनके पास मिलने के लिए गए तो उन्होंने अभद्र व्यवहार किया। जब इस बारे में बात करने के लिए डीसी के पास पहुंचे तो उन्होंने भी मिलने के लिए समय नहीं दिया। जिससे पत्रकारों में रोष बना हुआ है। इसलिए ही प्रशासन के विरुद्ध जिला सचिवालय में धरना दिया गया। पत्रकार आमजन की समस्याओं को अधिकारियों के संज्ञान में लेकर आते हैं लेकिन खुद पत्रकारों की समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
चौथे स्तंभ की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते ही धरना देने को मजबूर होना पड़ा। शुक्रवार को एडीसी ने पत्रकारों की बात सुनी। उन्हें आश्वस्त किया गया कि उनकी मांगों पर सुनवाई की जाएगी। सोमवार तक का समय दिया गया है। यदि सोमवार तक डीआइपीआरओ को तबादला नहीं किया गया तो धरना फिर से शुरू किया जाएगा। मौके पर पत्रकार वीरेंद्र त्यागी, रजनी सोनी, अंशु अरोड़ा, सर्वजीत बावा, राकेश भारतीय, प्रेस क्लब के प्रधान प्रभजीत सिंह लक्की, महासचिव हरीश कोहली, प्रदीप शर्मा, अवतार चुग, राहुल सहजवानी, परवेज खान, राकेश जोली, राजीव जोली, संजीव चौहान, समीर कुमार, राजकुमार शर्मा, डा. गुलाब, विजय शर्मा, चंद्रशेखर, सत्यम नागपाल माैजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Moto G05 7000 रुपये से कम में, जानें फीचर्स
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…