Yamunanagar News : कांग्रेस छोड़ सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ आदर्श पाल ने आम आदमी पार्टी से किया नामांकन

0
253
Adarsh ​​Pal left Congress and filed nomination from Aam Aadmi Party along with hundreds of workers
  • दो महीने पहले आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे आदर्शपाल
(Yamunanagar News) जगाधरी। दो महीने पहले आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए जगाधरी विधानसभा से  आदर्शपाल सिंह ने नामांकन के आखरी दिन टिकट न मिलने से नाराज होकर कांग्रेस छोड़कर फिर वापिस आआपा की टिकट से अपना नामांकन भर दिया। काग्रेस में आने से पहले भी आदर्श पाल सिंह आम आदमी पार्टी के के नेता थे। गुरुवार को जगाधरी में अपने कार्यकर्ताओं की बैठक में कांग्रेस से टिकट न मिलने से आदर्श पाल खूब भावुक हो गए। और कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर दो घण्टे में आम आदमी पार्टी से टिकट लेकर नामांकन भरने के आखरी दिन आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं दो महीने पहले आआपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ था और कांग्रेस के लिए जोरशोर से पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटा हुआ था। मैने भी कांग्रेस पार्टी में जगाधरी विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में टिकट के लिए आवेदन दिया था। लेकिन कल देर रात जारी लिस्ट में मेरा नाम नही था और कांग्रेस ने पूर्व मंत्री अकरम खान को टिकट दे दिया। उन्होंने कहा कि वह आज से आआपा प्रत्याशी के रूप में जोर शोर से पार्टी की नीतियों को लेकर प्रचार करने उतरेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर आआपा की पांच गारंटियों पर हरियाणा प्रदेश की जनता जीत की मोहर लगाएगी। गौरतलब है कि आदर्शपाल दो महीने पहले ही आआपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। इससे पहले वे 2019 में जगाधरी विधानसभा सीट पर बसपा की और से चुनाव लडे थे, लेकिन चुनाव हार गए थे।