Yamunanagar News : आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध की जाएगी नियमानुसार सख्त कार्रवाई : कैप्टन मनोज कुमार

0
69
Action will be taken against those who violate the code of conduct: Manoj Kumar
(Yamunanagar News) यमुनानगर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा में विधानसभा आम चुनाव-2024 की घोषणा कर दी गई है। चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील है कि जिला में सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना करें। कोई भी व्यक्ति आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना ना करे। आचार संहिता की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उपायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों से भी अपनी ड्यूटी में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों की सीट के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा तथा चार अक्टूबर को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर वीरवार को चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी होगी तथा 12 सितंबर तक नामांकन होंगे। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी जबकि सोमवार 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके बाद मंगलवार 1 अक्टूबर को मतदान होगा व 4 अक्टूबर को मतगणना होने के साथ ही परिणाम घोषित किए जाएंगे।