(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा -1 की टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से चोरी की तार बरामद की गई। आरोपियों को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज केवल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में अनाज मंडी रादौर के पास घूम रहे है। इस सूचना पर मुख्य सिपाही अवतार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर वहां पर घूम रहे दो युवकों को काबू किया। जिनकी पहचान गांव छोटा बांस डेहा कॉलोनी रादौर निवासी अजय पुत्र विजय व राही पुत्र हरबंस के रूप में हुई।
गांव नागल के खेतों से ट्यूबल की मोटर की तार चोरी करने की वारदात को अंजाम देना कबूल किया
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने दिनांक 14 दिसंबर को थाना जठलाना के गांव नागल के खेतों से ट्यूबल की मोटर की तार चोरी करने की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। आरोपियों से चोरी की तांबे की तार को बरामद किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार