Yamunanagar News : अवैध देसी कट्टे सहित आरोपी गिरफ्तार

0
302
Accused arrested with illegal country-made pistol
(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए पुलिस चौकी बुडिया गेट की टीम ने अवैध देसी कट्टे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता की जांच कर रही है।
पुलिस चौकी बुडिया गेट की टीम ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि त्रिकोणी चौक जगाधरी के नजदीक से एक युवक अवेध देसी कट्टे के साथ खड़ा है। इस सूचना पर मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार,सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, होमगार्ड आमिर खान की टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत  त्रिकोणी चौक जगाधरी पर पेड़ के नीचे खड़े हुए युवक को काबू कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में जिसकी पहचान केसर नगर कॉलोनी जगाधरी निवासी अंकित उर्फ पंडित पुत्र वीरेंद्र शर्मा के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए भिवानी में की पैरामिलिट्री फोर्स तैनात