कलानौर चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि उनकी पुलिस टीम जिसका नेतृत्व SI प्रकाश चंद कर रहे थे। जो आगामी विधानसभा चुनाव मैं लगी आचार संहिता के संबंध में कलानौर नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी पर मौजूद थे। टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक जो आजाद नगर यमुनानगर का रहने वाला है।
अवैध नशा बेचने का काम करता है। आज भी वह अपनी मोटर साइकिल नंबर HR 07U 4092 पर सवार होकर सरसावा उतर प्रदेश की तरफ से कलानौर नाका की साईड से होते हुए आजाद नगर यमुनानगर जाएगा । इस सूचना के आधार पर टीम ने संदिग्ध मोटर साइकिल सवार युवक को रोक कर साथी कर्मचारियों की मदद से काबू किया ।
पूछताछ पर जिसने अपनी पहचान यमुनानगर के गली न: 9 आजाद नगर कॉलोनी निवासी अर्शदीप उर्फ गोलू पुत्र देवेन्द्र सिह के रूप में बतलाई। राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 22.48 ग्राम नशीला पदार्थ हैरोइन (स्मैक) बरामद हुई । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।