Yamunanagar News : 16 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ आरोपी गिरफ्तार

0
84
16 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ आरोपी गिरफ्तार
16 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ आरोपी गिरफ्तार

(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 16 ग्राम हीरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज का कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

टीम को गुप्त सूचना मिली कि गुलाब नगर फ्लाईओवर के पास एक युवक नशीले पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा : इंचार्ज जसविंदर सिंह 

इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गुलाब नगर फ्लाईओवर के पास एक युवक नशीले पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एएसआई राजेंद्र कुमार, कुलदीप सिंह कुलदीप सिंह ललित के टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास है 16 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी पहचान गुलाब नगर निवासी हिमांशु उर्फ हनी पुत्र जसपाल सिंह के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी पर पहले भी एक मामला दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सिसोठ की चंचल ने पाया दूसरा स्थान, ग्राम पंचायत ने किया सम्मान