Yamunanagar News : पैदल जा रही महिला से पर्स छीनने का आरोपी गिरफ्तार

0
177
Jind News : स्क्रैप की आड़ में ट्रक से डोडा तथा चूरापोस्त तस्करी करते तीन काबू
Jind News : स्क्रैप की आड़ में ट्रक से डोडा तथा चूरापोस्त तस्करी करते तीन काबू
(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्पेशल सेल की टीम ने एक स्नेचिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो करीब डेढ़ महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया। आते ही फिर से एक महिला से स्नैचिंग की वारदात कर डाली। आरोपी पर पहले भी चार मामले इसी प्रकार के दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आरोपी को पहले पांच साल की हो रखी है सजा, जमानत पर आया तो फिर की वारदात

इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सुरेंद्र कुमार, आजाद, कुलदीप, याकूब, राजू की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर आईटीआई के पास से अमरपुरी कॉलोनी निवासी खुशनसीब उर्फ खुशु को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर 24 जुलाई को बूटर पेट्रोल पंप के पास पैदल जा रही एक महिला से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया और वहां से पर्स छीन कर फरार हो गया। आरोपी का साथी ससौली निवासी इमरान आईटीआई के पास खड़ा हो गया और आरोपी खुश नसीब ने दोस्त की बाइक पर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पर पहले भी इसी प्रकार के चार मामले दर्ज है। आरोपी को स्नेचिंग के एक मामले में 5 साल की सजा हो रखी है जिसमें वह डेढ माह पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया। आते ही फिर से वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को इनोवेशन में मिला तीसरा स्थान

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सभी विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर, सरकार समाधान करने में असफल – रमन त्यागी

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं : बिसम्बर वाल्मीकि