Yamunanagar News : चोरी की तीन बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार

0
90
चोरी की तीन बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार
चोरी की तीन बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार

(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टीम को गुप्त सूचना मिली : इंचार्ज राजेश कुमार

इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देने के लिए ब्रह्मपुरा चौक के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल, मुख्य सिपाही हरबिलास, रवीन्द्र, धर्मेंद्र, नरेश की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर एक युवक को काबु किया। जिनकी पहचान गांव मुबारकपुर निवासी शुभम पुत्र जगमाल सिंह के नाम से हुई।

सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बाइक चोरी की तीन वारदातों को कबूल किया। आरोपी से चोरी की तीन बाइक बरामद की गई। आरोपी ने एक बाइक फरवरी 2025 को जगाधरी से चोरी की थी। इसके अतिरिक्त आरोपी ने एक बाइक मार्च 2025 को थाना गांधीनगर क्षेत्र से तथा एक बाइक अक्टूबर 2023 को थाना शहर यमुनानगर क्षेत्र से चोरी की थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Laptops and Desktops पर बेहतरीन डिस्काउंट, ऐसे उठाए सेल का लाभ