(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से चोरी की पांच बाइक बरामद हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज सुमित कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक को लेकर खारवन मोड़ के पास घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल राणा, एएसआई हुसन, मुख्य सिपाही रामकुमार,रविंदर, धर्मेंद्र, योगेश, नरेश की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर एक युवक को काबु किया। आरोपी की पहचान गांव खारवन निवासी कृष्ण पुत्र नरेश के नाम से हुई।
आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है वह बाइक उसने 31 जनवरी को नेहरू पार्क यमुनानगर से चोरी की थी। पूछताछ पर आरोपी से चोरी की पांच बाइक बरामद हुई। आरोपी ने एक बाइक अगस्त 2022 को गांव शादीपुर से व एक बाइक अगस्त 2024 को मालवीय नगर जगाधरी से चोरी की थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर शानदार डील, देखें सभी ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त