Yamunanagar News : 11 चोरी की बाइक व खरीददार सहित आरोपी गिरफ्तार

0
125
Accused arrested along with 11 stolen bikes and buyer

(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस भरकस प्रयास कर रही है। एंटी व्हीकल थेफ्ट के इंचार्ज सुखविंद्र सिंह ने बताया की उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक चोरी की बाइक बेचने के लिए यमुनानगर से वाया कालानौर होते हुए सहारनपुर उत्तर प्रदेश की तरफ जाएगे । सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत कलानौर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। कुछ देर के बाद दो युवक एक मोटर साइकिल पर सवार आते दिखाई दिये ।

शक के आधार पर आरोपी युवकों को रोककर जांच की। जांच के दौरान आरोपी युवक बाइक के कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाये । गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि यह बाइक उन्होंने 23 सितम्बर 2023 को JP हॉस्पिटल यमुनानगर से चोरी की थी। पूछताछ में जिनकी पहचान उतर प्रदेश के सहारनपुर के गांव छापुर निवासी नितिन व आदेश पाटिल के नाम से हुई।

गहनता से पूछताछ पर आरोपियों से चोरी की 10 बाइक और बरामद हुई। आरोपियों ने सभी बाइक पिछले तीन महीने में थाना शहर यमुनानगर एरिया से चोरी की हुई है। टीम ने चोरी की बाइक खरीददार को भी गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान उतराखंड के हरिद्वार के गांव आमखेडी निवासी अमरजीत के नाम से हुई। आरोपी बाइक चोरी कर अमरजीत को बेचते थे। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा