Yamunanagar News : गांव मुजाफतकलां में करीब दो दर्जन लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन

0
73
About two dozen people joined Congress in village Muzafatkalan
(Yamunanagar News ) जगाधरी। कांग्रेस नेता आदर्श पाल सिंह अपने दैनिक कार्यक्रमों के तहत गांवों व शहरों में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में आज गांव मुजाफतकलां से करीब दो दर्जन लोग अन्य पार्टी छोड़कर  कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर बोलते हुए आदर्श पाल सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने आगे कहा कि 16 अगस्त को रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा व अंबाला के सांसद वरुण मुलाना के नेतृत्व में जगाधरी शहर में हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा निकाली जाएगी। आदर्श पाल सिंह हरियाणा मांगे हिसाब पद यात्रा को लेकर जगाधरी शहर व गांवों के दौरे पर हैं।
इस दौरान गांव मुजाफतकलां में आदर्श पाल सिंह ने ग्रामीणों को हरियाणा मांगे हिसाब पद यात्रा का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर भाजपा के पिछले 10 सालों के शासन के खिलाफ लड़ना होगा। प्रदेश में बेरोजगारी,शिक्षा व्यवस्था का विनाश,स्वास्थ्य सेवाओं का दिवालिया,हरियाणा की अर्थव्यवस्था,महंगाई,अपराध, करोड़ों के घोटाले,किसान विरोधी व जन विरोधी पोर्टलों का हिसाब मांगना होगा ।
आदर्श पाल सिंह का ग्रामीणों ने फूलमालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया और ग्रामीणों द्वारा सम्मान स्वरूप शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर चौधरी मानसिंह, संजय कुमार, राकेश, रामजतन, संजय कुमार, प्रमोद लाला, सुरजीत नंबरदार मेनली, मैनपाल नंबरदार, भूप सिंह, ललित गुलाबगढ़, शेर सिंह, रिंकू, नरेश शर्मा, कृपाल सिंह, संजू, जयकुमार लाला, राजवीर लाला, सुरेंद्र सैनी, सोनू सैनी, अमर सिंह टीटू, बंटी सैनी, गोल्डी सैनी आदि मित्र मौजूद रहे।