Yamunanagar News : 1600 मीटर दौड़ में सालेहपुर का अभिषेक रहा अव्वल

0
91
Abhishek of Salehpur was the winner in 1600 meter race
विजेताओं के साथ मुख्य अतिथि

(Yamunanagar News) साढौरा। एनएस रनिंग अकादमी द्वारा उज्ज्वाल भविष्य संस्था के सहयोग से खेल स्टेडियम में आयोजित 1600 मीटर दौड़ में सालेहपुर के अभिषेक ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि कालाअंब के नवीन ने दूसरा, पम्मुवाला के ललित ने तीसरा, गधौली के साहिल ने चौथा तथा कनिपला के पंकज ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। रिटायर्ड बीईओ अख्तर अली ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

युवाओं को देश के लिए काम करना चाहिए और नशीली दवाओं से दूर रहना चाहिए : नायब सिंह

कोच नायब सिंह ने देशभक्ति और नशामुक्त युवाओं के लिए एक मजबूत संदेश देते हुए कहा कि युवाओं को देश के लिए काम करना चाहिए और नशीली दवाओं से दूर रहना चाहिए। अख्तर अली ने कहा किखेल खिलाड़ियों की शारीरिक गतिविधि का खास स्त्रोत है और शारीरिक गतिविधि का साधी प्रभाव मानिसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। खिलाडी खेलों के दौरान एकाग्र होकर सिर्फ अपने गेम पर ध्यान देते हैं, जिससे उनकी मानसिक स्थिरता बढ़ती है। इस दौरान उज्ज्वल भविष्य संस्था के राकेश शर्मा भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत