Yamunanagar News : आम आदमी पार्टी की नीतियां, जनहित की नीतियां हैं : आदर्शपाल

0
116
Aam Aadmi Party's policies are policies in public interest Adarshpal

(Yamunanagar News) जगाधरी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आदर्श पाल सिंह ने बताया कि पंजाब व दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की शिक्षा, स्वास्थ्य व ईमानदारी की नीतियों पर पंजाब के लोगों ने मोहर लगा दी। आज पंजाब के लोगों ने यह साबित कर दिया है कि आम आदमी पार्टी की नीतियां जनहित की नीतियां हैं, चाहे वह शिक्षा की हो, स्वास्थ्य की हो या ईमानदारी की,सभी को लोगों ने यह दिखा दिया कि आज आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य व ईमानदारी से लोकहित में कार्य हो रहा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आदर्श पाल सिंह के निवास पर जाकर लड्डू बांटे। इस अवसर पर ललित गुलाबगढ़, सोनू हरजाई, रणधीर, सतिन्द्र माण्डखेरी, पंकज बेगमपुर, बबलू, योगेश खदरी, बृजेश मान, विकास मुंडाखेडा, अंकुश खजांची, शक्ति जेलदार, संजू देवधर आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत