Yamunanagar News : 1200 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद के साथ युवक गिरफ्तार

0
83
A youth was arrested with 1200 banned capsules recovered
(Yamunanagar News) जगाधरी। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने उत्तर प्रदेश से हरियाणा में प्रतिबंधित दवाइयां की सप्लाई कर रहे एक युवक को ताजेवाला हेड से नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।आरोपी से प्रतिबंधित दवाइयां भी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी को कोर्ट पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक प्रतिबंधित नशीली दवाइयां को लेकर उत्तर प्रदेश की ओर से ताजेवाला हेड से होता हुआ जिले में प्रवेश करेगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतीश कुमार, रिशिपाल, अशोक राठी, एएसआई बीरबल, राजेंद्र की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जान शुरू कर दी। कुछ देर बाद यूपी की ओर से एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। टीम ने रोक कर जांच की। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट रादौर के नायब तहसीलदार अनिल कुमार को बुलाया गया। जिसके सामने युवक की तलाशी ली जिसके पास से कुछ प्रतिबंधित दवाइयां मिली। जिसकी जांच ड्रग कंट्रोलर से करवाई गई जांच में सामने आया कि युवक से जो दवाइयां बरामद हुई है वह ट्रामाडोल कैप्सूल है। जिनकी संख्या 1200 है। जिनके लाने ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। आरोपी की बाइक भी कब्जे में ली गई। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रायपुर निवासी हसन उर्फ समीर के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी को कोर्ट पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।