Yamunanagar News : 28 हजार रुपए की हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

0
120
-A youth arrested with Drug worth Rs 28 thousand

(Yamunanagar News) यमुनानगर। फर्कपुर पुलिस ने मंडेबर रोड जोडियां के पास से एक युवक को 28 हजार रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरकपुर चौंकी में तैनात एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि वह शनिवार को शाम चार बजे चुनावी ड्यूटी में तैनात था। इस दौरान उसे सूचना मिली थी कि गांव मंडेबर निवासी मोहित नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। वह इस समय हेरोइन लेकर जोडियां नाके के पास खड़ा है।

अगर इस समय रेड की जाए तो आरोपी को पकड़ा जा सकता है। उसने टीम का गठन कर उक्त स्थान पर दबिश दी। पुलिस टीम ने वहां एक युवक खड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने शक के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से करीब 28 हजार रुपये की कीमत की हेरोइन बरामद हुई।

पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान मंडेबर निवासी मोहित के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर