Yamunanagar News : 504 प्रतिबंधित कैप्सूलो के साथ युवक गिरफ्तार

0
86
A youth arrested with 504 banned capsules
(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम प्रतिबंधित दवाइयां के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया।
  इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गढी गुजरान रोड पर एक युवक प्रतिबंधित दवाइयां के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतीश कुमार, अशोक राठी राजकुमार, राजेंद्र, सुरेश की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर के नायब तहसीलदार आशीष कुमार को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 504 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए। मौके पर ड्रग कंट्रोलर से पकड़े गए दवाइयां की जांच करवाई तो सामने आया कि आरोपी से जो दवाइयां पकड़ी गई है वह ट्रामाडोल कैप्सूल है जिनकी संख्या 504 है और इनके लाने ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। आरोपी की पहचान हमीद निवासी शाहनवाज पुत्र मोहर्रम अली के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया।