Yamunanagar News : पेड़ पौधों की ट्रिमिंग के लिए बनेगी ट्री ट्रिमिंग टीम, हर वार्ड में होंगे जरूरी विकास कार्य – आयुष सिन्हा

0
91
पेड़ पौधों की ट्रिमिंग के लिए बनेगी ट्री ट्रिमिंग टीम, हर वार्ड में होंगे जरूरी विकास कार्य - आयुष सिन्हा
पेड़ पौधों की ट्रिमिंग के लिए बनेगी ट्री ट्रिमिंग टीम, हर वार्ड में होंगे जरूरी विकास कार्य - आयुष सिन्हा

(Yamunanagar News) यमुनानगर। सड़क किनारे, डिवाइड व पार्काें में लगे पेड़ पौधों की ट्रिमिंग के लिए नगर निगम अलग से ट्री ट्रिमिंग टीम तैयार करेगा। ताकि शहर के सड़कों और पार्काें की सुंदरता बढ़ाई जा सके।

यह निर्णय नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने शुक्रवार को अभियंता शाखा जोन दो के अधिकारियों की बैठक के दौरान लिया। बैठक में उन्होंने जोन दो के वार्ड आठ से 15 में लगभग 19.85 करोड़ की लागत से होने वाले 75 विकास कार्यों, लगभग 26.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन 63 विकास कार्य और लंबित विकास कार्याें पर समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जोन दो के हर वार्ड में किए जा रहे विकास कार्यों, पार्काें के सुंदरीकरण, सामुदायिक केंद्रों के रखरखाव, नव स्वीकृत कॉलोनियों के विकास पर विस्तार से चर्चा की। जो कार्य अभी शुरू नहीं हो पाए, उनके शुरू न होने के कारण जाने और उनका निवारण कर रुके विकास कार्यों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अभियंता शाखा के अधिकारियों को लंबित कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं, उन्होंने हर कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिए कि वे अपने अपने वार्ड की हर कॉलोनी में किए जा रहे कार्याें को जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें। जनहित में जहां भी कोई जरूरी कार्य होने हैं, उनका तुरंत एस्टीमेट तैयार कर निर्माण कराए। उन्होंने अधिकारियों को सभी वार्डाें में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत कराने को स्पेशल टेंडर लगाने के भी निर्देश दिए। मौके पर उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सुहाग, सहायक अभियंता दीपक सुखीजा, भवन निरीक्षक रामपाल मान, कनिष्ठ अभियंता सतपाल, अभिषेक, मनीष, अजय, नरेंद्र, अमित आदि मौजूद रहे।

चार वर्गों में तैयार करें विकास कार्यों के एस्टीमेट –

निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनहित में होने वाले विकास कार्यों को चार वर्गों में बांटकर एस्टीमेट तैयार करें। सबसे पहले मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री के माध्यम से जनहित में होने वाले विकास कार्यों के एस्टीमेट तैयार करें। इसके बाद विधायकों के माध्यम से आने वाले कार्याें को पहल देकर उनके एस्टीमेट तैयार करके निर्माण करवाए। तीसरे वर्ग में समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के माध्यम से निगम क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के एस्टीमेट तैयार कर निर्माण कराया जाएगा।

चौथे वर्ग में अन्य कार्य होंगे। जो संबंधित कनिष्ठ अभियंता अपने वार्ड का दौरा करके तैयार करेंगे। कनिष्ठ अभियंता द्वारा अपने वार्ड का दौरा करके जनहित में होने वाले विकास कार्यों के एस्टीमेट तैयार कर निर्माण करवाना है। वार्ड में जो जरूरी कार्य होने हैं, उनका तुरंत एस्टीमेट तैयार कर निर्माण कराए। जहां कच्ची व क्षतिग्रस्त गलियां, नालियां व अन्य कार्य होने है। उनका एस्टीमेट तैयार कर टेंडर लगाए। जहां भी जनता के हित में विकास कार्य होने है, उन्हें करवाएं।

नव स्वीकृत कॉलोनियों में गलियों व नालियों का कराएं निर्माण –

बैठक के दौरान निगम आयुक्त सिन्हा ने नव स्वीकृत कॉलोनियों में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि नव स्वीकृत कॉलोनियों में जहां सीवरेज व पानी की पाइप लाइन डाली जा चुकी है, उनमें गलियों व नालियों का एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। हाल ही में 96 कॉलोनियां नव स्वीकृत हुई थी। वार्ड आठ से 15 में वार्ड नौ, 10, 11, 12, 13 व 14 में 10 से अधिक कॉलोनियों नव स्वीकृत हुई हैं। कुछ कॉलोनियों में अभी जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सीवरेज व पेयजल पाइप लाइन डालनी है। निगम अधिकारियों ने कहा कि सीवरेज व पेयजल पाइप लाइन डालने के तुरंत बाद गलियों व पानी निकासी के लिए नालियां बनाने का कार्य किया जाएगा।

ट्रिमिंग के लिए नई टीम होगी तैयार –

नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने वार्ड आठ से 15 में बने लगभग 49 पार्कों के रखरखाव व सुंदरीकरण को लेकर भी चर्चा की। निगम अधिकारियों ने बताया कि 19 पार्कों का रखरखाव वहां की पार्क एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। 24 पार्क एजेंसी की देखरेख में है, जबकि छह पार्कों का रखरखाव नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने संबंधित जेई से उनके वार्ड से संबंधित हर पार्क में कमियों की जानकारी ली और पार्काें को और सुंदर बनाने के सुझाव मांगे। संबंधित कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि हर पार्क में माली की उपलब्धता है। रोजाना मालियों की हाजिरी ली जाती है। नेहरू पार्क का फव्वारा जल्द से जल्द चलेगा। फव्वारे के साथ पार्क में सुंदर लाइटिंग की व्यवस्था भी होगी। इस दौरान निगम अधिकारियों ने पेड़ पौधों की ट्रिमिंग के लिए अलग से टीम बनाने की बात रखी। जिस पर निगमायुक्त सिन्हा ने मुहर लगाते हुए अधिकारियों का ट्री ट्रिमिंग टीम तैयार करने के निर्देश दिए। यह टीम सड़कों पर खड़े पेड़ पौधों की भी ट्रिमिंग करेंगी। ताकि शहर और अधिक सुंदर नजर आए।

फोटो – जोन दो की अभियंता शाखा के अधिकारियों की बैठक लेते नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा।

यह भी पढ़ें: Realme C55 लग्जरी डिजाइन और दमदार  प्रोसेसर से लैस